Free Me IPL Kaise Dekhe फ्री में आईपीएल Match कैसे देखें 2022

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएल का नया सीजन 26 मार्च 2022 से शुरू होने जा रहा है और इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. आपको आईपीएल हॉटस्टार प्रीमियम या स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखने को मिल जाएगा, अब इस बात पर सवाल उठता है कि हम अपने मोबाइल और लैपटॉप पर आईपीएल को फ्री में कैसे देखेंगे तो इसके कई तरीके हैं। जहां से आप लोग आईपीएल का लाइव मैच लाइव स्कोर फ्री में देख सकते हैं, आज की इस पोस्ट में मैं आपको पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं। किस प्लेटफॉर्म पर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। मैं आपको इस पोस्ट में बिना कोई पैसा लिए पूरी जानकारी देने जा रहा हूं। इस पोस्ट के साथ बने रहें और कोई भी बात समझ मे नही आये तो कमेंट में जरूर

 फ्री में आईपीएल कैसे देखे ?
फ्री में आईपीएल कैसे देखे ?

Free Me IPL Kaise Dekhe फ्री में आईपीएल कैसे देखे ?

इंटरनेट पर ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप FREE में Match देख सकते हैं। हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की या किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, हां कुछ ऐप ऐसे हैं जहां पर आपको सब्सक्रिप्शन के नाम पर अपने मोबाइल में केवल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा।

https://www.apkmart.net/app/thoptv-pro-apk-20/

Hotstar पर IPL कैसे देखें ?

आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हॉटस्टार के बारे में नहीं जानता होगा हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में हॉटस्टार भारत का नंबर 1 लोकप्रिय ऐप बन गया है। इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं। अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। वैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के बहुत से जुगाड़ भी मौजूद हैं।

हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें:-

https://www.hotstar.com/in


सबसे पहले Hotstar की वेबसाइट पर जाए।
ऊपर की तरफ Sports सेलेक्ट करे।
अब आपको जो मैच लाइव देखना हो, उसे सेलेक्ट करें।
अब Live Cricket Match का आनंद लें।

Tata Sky पर आईपीएल कैसे देखें?

इस ट्रिक का इस्तेमाल टाटा स्काई के उपभोक्ता काफी लंबे समय से कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल फ्री में देखना होता है। वह ग्रुप में मिलकर किसी एक टाटा स्काई में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। उसके बाद मोबाइल पर ही Tata Sky Mobile App को इंस्टॉल कर के अपने मोबाइल में फ्री में आईपीएल देख लेते हैं।

https://www.tataplay.com/dth/mobile-app-download

जिओ यूजर इसकी मदद से फ्री में लाइव क्रिकेट, टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में देख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक ना एक Jio की सिम तो जरूर होगी, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट देखना चाहते हैं तो जिओ टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

JioTV App में Live Cricket कैसे देखे:-

मोबाइल में JioTV App Download करे।
JioTV App को ओपन करे।
अब आप Live Cricket का आनंद लें।

Twitch पर IPL कैसे देखें

Twitch पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वैसे तो Twitch को सबसे ज्यादा गेम खेलने वाले लोग लाइटस्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी आईपीएल का मौसम आते ही कुछ लोग आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण Twitch पर कर देते हैं। यह काम वैसे तो जोखिम भरा रहता है लेकिन अगर आपको कहीं से Twitch पर आईपीएल के लाइव प्रसारण वाली लिंक मिल जाती है तो आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

https://www.twitch.tv/

ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल की लाइव प्रसारण का लाइसेंस केवल कुछ बड़ी कंपनियों को ही दिया जाता है, इसलिए अगर आप कहीं पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण करते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए ऐसी चीजों से दूर ही रहे हैं तो आपकी भलाई है। केवल आपकी जानकारी के लिए हमने बताया है कि बहुत से लोग Twitch पर भी आईपीएल फ्री में देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि अब IPL Free Me Kaise Dekhe? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

OREO TV पर फ्री में IPL कैसे देखें?

दोस्तों Oreo TV पर आप लाइव टीवी फ्री में देख सकते है। बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि free me ipl kaise dekhe ऐसे लोगों के लिए Oreo TV बेस्ट app है। Oreo TV पर आप LIVE TV भी बिना किसी रुकावट के देख सकते हो, इसमें 1100+ चैनल्स देखने को मिलते हैं और साथ ही Hotstar के SUBSCRIPTION वाली सभी सुविधाएं आपको Oreo TV में मिलती हैं। बहुत से लोग पूछते है की Oreo TV पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें? गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करने के कारण यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, जहां आप Oreo TV का लेटेस्ट वर्जन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Video Buddy पर आईपीएल कैसे देखें?

दोस्तों अगर आप किसी वजह से थोप टीवी और ओरियो टीवी डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ऐप को आप आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल और फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। यहाँ आपको सभी SPORTS LIVE STREAMING CHANNELS FREE मिल में जायेंगे।

जो लोग पूछते हैं की ipl free me kaise dekhe उसके लिए वीडियो बडी एक अच्छा एप्प है। यह भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा। अगर आप “ipl live kaise dekhe” ये बात नहीं जानते तो एक बार इस एप्प को ज़रूर उपयोग करें आपको अच्छे से पता चल जायेगा की Video Buddy से फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

http://m.videobuddy.com/

IPL free app कौन से हैं?

बहुत से ऐसे ऐप हैं, जिन पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। ये एप्प हैं – Hotstar, Oreo Tv, Video Buddy, ThopTV, Twitch और Tata Sky आदि।

दोस्तो आईपीएल देखने के लिए हमेसा सही तरीके का ही उपयोग करें । techss24.com किसी भी प्रकार से फ्री वेबसाइट को बढ़ावा नही दे रहा है ये पोस्ट सिर्फ़ एजुकेशनल पर्पस के लिए है । धन्यवाद।

Leave a Comment