पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) 31 मई को शिमला से किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर सकते हैं. इस मौके पर पीएम देश के अलग-अलग इलाकों के लाभार्थियों से भी बात करेंगे.

PM Kisan Samman Nidhi: देश में तेज रफ्तार से बढ़ रही महंगाई के कारण आम आदमी के जेब पर गहरा असर पड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के किसानों लिए केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. केंद्र सरकार 31 मई को 11वीं किस्त जारी कर सकती है.